सामंथा ने अपने बीमारी मायोसाइटिस बीमारी की इलाज के लिए, किसी तेलगु एक्टर से लिये 25 करोड़ रूपए उधार

हाल ही सामंथा रुथ्प्रभु के बारे में ये न्यूज़ सामने आ रही है सामंथा को मियोसाईटिस नाम की बीमारी है जिसकी वजह से एक्ट्रेस इसका इलाज कराने के लिए विदेश गई हुई है| इस समय सामंथा बहुत ही बुरे हालातो से गुजर रही है| जहा उनका तलख हुआ कुछ दिन पहले वही अब उनको ये पता चला है की उनको कोई आक्रामक रोग हुआ है जिसका इलाज कराने सामंथा को विदेश जाना पड़ा|

सामंथा रुत्प्रभु एक ऐसी एक्ट्रेस है जो साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी जलवा बिखेर चुकी है सामंथा ने साउथ के साथ बॉलीवुड में अच्छा खाश अनाम कमाया है जो देखने में तो खुबसूरत है साथ ही उसका कटिंग भी कमल का होता है| सामंथा को नेशनलक्रस भी कहा जाता है|

कुछ दिन पहले सामंथा का तलख की खबरों ने मनो पुरे साउथ इंडस्ट्री को हिला दिया थ अलेकिन सामंत आने एक मिसाल कायम की| जब नागा चैतन्य ने तलख के पुरे 200 करोड़ देना चाह तो सामंथा ने लेने से एंकर कर दिया| ऐसा करके सामंत आने पुरे दुनिया में एक अलग मिसाल कायम की|

सामंथा को हुआ मयोसिस्ट नाम की बामारी

Samanta

जब सामंथा को इस बीमारी के बार एमे पता चाला तो वो काफी परेशां हो गई थी लेकिन वो कभी दिल से कमजोड नहीं हुई बल्कि इसका डटकर सामना किया|

दरअसल मायोसाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमे मनुष्य के शारीर के अंग जैसे कन्धा, मशल्स, हाथ, पेड़ और मांशपेशियो में सुजन आ जाती है और दर्द करका चालू कर देती है जिसकी वजह से पूरा शारीर दर्द करता है| और इंशान को अपने आप से नफरत होने लगती है| लेकिन इसे अच्छे डाईट प्लान अच्छे खान पान और एक्सरसाइज से छुटकारा पाया जा सकता है| और सामंथा का योगा का वीडियोस अक्सर वो सोशल मीडिया अकाउंट में डालती रहती है| और वो अपने बीमार का भी इलाज के साथ अपने शारीर पर भी ध्यान दे रही है|

सामंथा ने बीमारी के इलाज के लिए 25 करोड़ रूपए उधार

कुछ तेलगु चनेल्स का कहन अहि की सामंथा ने बीमारी के इलाज के लिए 25 करोड़ रुपया किसी तेलगु एक्टर से उधार लिए है| जिससे की उनके बीमारी का इलाज हो सके लेकिन सामंथा ने एन सब बातो पर अपना चुप्पी तोड़ते हुए कहा है की “मैं फिल्मे करती हु गाने भी करती मुझे उसके बदले में कोई पत्थर नहीं मिलते बल्कि अच्छे खाशे पैसे मिलते है और मुझे अपने बीमारी का इलाज करने के लिए किसी की सहारे की जरुरत नहीं है|”

Read also:

Leave a Reply