रजनीकांत की फिल्म जेलर का ट्रेलर लोंच हो चुका है| और फिल्म में इस बार रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री होने वाली है जहा रजनीकांत का विलन वाला लुक फेंस को देखने को मिलेगा किसी भी फिल्म में रजनीकांत हो फिल्म हित ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता फिल्म बहुत जबरदस्त होने वाला है| जहा एक तरफ रजनीकांत है तो वही दूसरी तरफ जेकी श्रोफ जो फिल्म में एक साथ नज़र आयेंगे|
JAILAR: फिल्म में रजनीकांत मुथुवेल का रोल प्ले कर आरहे है जाहा रजनीकांत एक जेलर के रूम में एक पुलिस वाला बने है| जो की एक खतरनाक गोरोह जेल से भाग जाता है और सरगना को आजाद करना चाहता है| थालाईवा अपने पत्नी और बच्चे को रजनीकांत की एस खतरनाक रूप के बारे में दूर दूर तक कोई अंदाजा नहीं होता है| और फिल्म में सायद राज्निकार्ट का दो रोल होने वाला है जिसमे वो एक पुलिस वाले के रोल में और एक विलन के रोल में|
रजनीकांत ने जेकी श्रोफ से क्यू मांगी माफ़ी
रजनीकांत ने फिल्म के सेट पर जेकी श्रोफ से माफ़ी मांगी थी| इस बारे में जेकी श्रोफ ने बताते हुए कहा की एक समय में फिल्म शूटिंग लगभग ख़त्म हो चुकी थी | लगभग सभी सेट से चले गये थे| लेकिन जेकी श्रोफ की शूटिंग बाकि थी रजनीकांत भी अपनी शूटिंग पूरी कर निकल कर गाड़ी में बैठने वाले थे| लेकिन तभी उसे याद आया की मैंने जेकी श्रोफ को बाय तो बोल अहि नहीं फिल वो गाड़ी से निकलकर जेकी श्रोफ से माफ़ी मांगी और उसे बाय कहा और साथ में ये भी बोला की अगर तुम्हे मेरी जरुरत पड़ी तो कभी भी जाउंगी बस एक आवाज लगा देना जेकी श्रोफ ये बात सुनकर काफी भावुक हो गये और उनके आखो से आशु झलकने लगे|

जेकी श्रोफ के झलके आशु
जब रजनीकांत ने जेकी से ऐसा कहा तो उनके आंखू में आशु आ गये थे लेकिन उसने अपनी भावनाओ पर काबू रखा| और जब बहुत सालो बाद रजनीकांत की फिल्म के लिए जेको को ऑफ़र आया तो वह बिना कुछ सोचे ऑफ़र एक्सेप्ट कर किया| जेकी ने कहा ऐसे महान आदमी के साथ कोण नहीं काम करना चाहेगा|
Read also: