You are currently viewing ब्लैक जैकेट में उर्फी जावेद का दिखा अतरंगी स्टाइल, लोगो ने किया ट्रोल

ब्लैक जैकेट में उर्फी जावेद का दिखा अतरंगी स्टाइल, लोगो ने किया ट्रोल

उर्फी जावेद आय् दिन अपने फेशन स्टाइल को लेकर ट्रोल होती रहती है| लेकिन उसे लोगो की बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता है| और वो हर दिन कोई ना कोई नए ड्रेस में नज़र आ ही जाती है| कुछ दिन पहले ‘बार्बी लुक’ तो स्क्रू वाली ड्रेस तो कभी फ्लावर्स से बनी तो चेन से बनी ड्रेस तैयार कर लेती है|

Urfi javed: यु तो उर्फी कई tv शोज और फिल्मो में नज़र आ चुकी है उर्फी ने अपनी कैरियर की शुरुआत एक मोडलिंग के तौर पर की थी| लेकिन धीरे-धीरे tv शोज में भी काम करना चालू कर दी| लेकिन उन्हें उससे पोपुलार्टी नहीं मिला जो उसे ‘बिग बॉस’ के घर में आकर मिला| सिर्फ एक हप्ता घर में रहने के बाद उसको बिग बॉस के घर से बहार निकल दिया| उसके बाद उर्फी पूरी तरह टूट गई थी| उसे लगा थ अकी मेरी ज़िन्दगी ख़त्म हो गई| लेकिन उर्फी के लाइफ में टर्न आय और उसके बाद वो और पोपुलर हो गई|

अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर उर्फी जावेद का रियक्शन

उर्फी का कहना था की अगर मेरे कपड़ो की वजह से मुझे अटेंशन मिल रही अहि| मेरे कपड़ो की वजह से मुझे पोपुलार्टी बढ़ रही है तो में क्यू ना करू| मेरे परिवार को खनन मिल रहा है| उनके सामने खाने की प्लेट अगर इस वजह से मिल रही है तो यही सही मेरे परिवार में 7 लोग है और मै सिर्फ अकेले कमाने वाली हु तो मैं इसे जरूर करुँगी| क्यूकी किसी के पास भी आपको 500 रुपया मांगने से नहीं मिलेगा|

उर्फी का ब्लैक आउट फिट ने खीचा लोगो का ध्यान

उर्फी ने ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहन राखी थी| जिसमे पुरे शारीर को खुला छोड़कर सिर्फ सर और हाथो को ढाका हुआ है और आँखों में चश्मा पहना हुआ है| और हाई हिल कैरी की हुई है| और अपने शारीर को हाथो से ढाका हुआ है| जिसमे उसकी आँखों को भी दिखाई नहीं दे रही है|

उर्फी के इस ड्रेस से फुटा लोगो का गुस्सा

लोगो ने उर्फी को ट्रोल करते हुए कहा की इसे तो ‘देश से बहार निकल देना चाहिए’ तो किसी ने कहा ‘इसका दिमाग भी खली है’ तो वही किसी और अन्य ने लिखा ‘कोई इसे रोको हमारे बच्चो को इस कंटेंट से बचाओ’|

Read also:

Leave a Reply