बिग बॉस का ट्रोफी जितने के बाद ट्रीगर्ड इंशान का रियक्शन, अभिशेख बना दूसरा रनअर ऑफ

इल्विश यादव वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री लेकर बिग बॉस ट्रोफी जीतकर एक इतिहास रच दिया है| आज तक बिग बॉस कोई भी 17 सालो वाइल्ड कार्ड के जरिये बिग बॉस नहीं जित पाया था लेकिन इल्विश ने ये रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया इतिहास रचा है| 25 साल का एक देशी लड़का का साफर कितना मुश्किल था ये इल्विश की कहानी से आपको पात चलेगा|

बिग बॉस विनर इल्विश यादव की कहानी

इल्विश एक छोटे से गाव हरियाणा के गुडगाव में 14 सितम्बर 1997 को हुआ था उन्होंने 12 पास करने के बाद दिल्ली में ड्यू हंसराज कॉलेज में स्नातक में बीकॉम की डिग्री हासिल की| फिर इल्विश ने बाकि सब स्टूडेंट की तरह गवर्मेंट जॉब के लिए पढाई स्टार्ट कर दिया| लेकिन वो बाद में यू टूब की दुनिया में कदम रखा| और फिर देखते ही देखते उनकी वीडियोस वायरल होने लगे| इल्विश यूटूब पर फनी और रोस्ट वीडियोस बनता है| हरियाणा के एक छोटे से गाव से आकर इतना बड़ा मुकाम हाशिल कर लिया|

इल्विश यादव के ट्रोफी जितने पर फुकरा इंशान के भाई ट्रीगर्ड इंशान का रियक्शन

जब जिओ सिनेमा पर ग्रैंड फिनाले की विनर घोषित किया जा रहा था तब ट्रीगार्ड इंशान उस समय लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे| जैसे ही बिग बॉस ने इल्विश को विनर घोषित कोइय तब ट्रीगार्ड इंशान बिलकुल भी खुश नहीं दिखे क्यूकी उसका भाई फुकरा इंशान ने ट्रोफी नहीं जित पाया| हलाकि फुकरा इंशान के पुरे परिवार ने कोशिश किया था अभिशेख जित जाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके लिए पुरे परिवार ने सोशल मिडिया का भी बहुत सहारा लिया था|

इल्विश ने ट्रोफी जीतकर पूरा सिस्टम हिला डाला

इल्विश ने बिग बॉस की ट्रोफी फैनाली जित लिया है| उसके बाद बिग बॉस जके घर से बहार आते ही लोगो ने इल्विश को बधाई दिया और उन्हें घर ले जाया गया| इल्विश ने सलमान के साथ बिग बॉस का पूरा सिस्टम चेंग कर दिया| वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये विनर तक का सफ़र काफी रोमांचिक भरा था| साथ ही ट्रोफी के साथ इल्विश को 25 लाख रुपया दिया गया प्राइज के तौर पर|

बिग बॉस के घर में हो या बहार सबने इल्विश को वोट किया था जिस वाझ से इल्विश कई मिलियन वोटो से बहिशेख को हराकर ट्रोफी अपने नाम की है| मनीषा रानी ने बहुत अच्छा खेला था| और बिग बॉस के ज्यादा टार मेंबर ने इल्विश को ही वोट किया है|

Read also:

Leave a Reply