You are currently viewing BIG BOSS OTT SEASON 2 WINNER: इल्विश यादव ने किया ट्रोफी अपने नाम, फ़्लाइंग किस देकर आलिया भट्ट को कहा थैंक यू

BIG BOSS OTT SEASON 2 WINNER: इल्विश यादव ने किया ट्रोफी अपने नाम, फ़्लाइंग किस देकर आलिया भट्ट को कहा थैंक यू

बिग बॉस की ट्रोफी जितने के बाद इल्विश जब घर से बहार आया तो लोगो ने उन्हे बधाई दी और मिडिया ने इल्विश को सवाल करना स्टार्ट कर दिया| ट्रोफी जितने के बाद इल्विश काफी खुश दिखा रहा था| और इल्विश ने अभिशेख और मनीषा रानी के साथ भी ट्रोफी को शयेर किया जैसा की इल्विश ने वडा किया था|

एव्लिश ने आलिया भट्ट को कुछ इस तरह किया थैंक यू

इल्विश को जब मिडिया वालो ने बताया को आपको आली भट्ट ने सपोर्ट किया था| और आ[के बारे में बहुत अच्छा बोला था की वो बिग बॉस के घर में सबसे अच्छा गेम खेल रहा है\ तो ये सुनकर इल्विश को यकीन नहीं हो रहा था की आलिया ने उन्हें सपोर्ट किया| उसके बदले में इल्विश ने आलिया को फ़्लाइंग किस देकर आलिया को थैंक यू कहा|

और साथ में ये भी बताया की जब मिडिया वालो ने पूछा की आप बिग बॉस 17 में जन चाहोगे अगर आपको इनवाईट किया गया तो इल्विश ने काह की ऐसे ही अपने परिवार से बहुत दिनों तक दूर रहा हु एलिए मै और नहीं जाना चाहूँगा|

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले रहा जबरदस्त

बिग बॉस का आखरी सीजन काफी जबरदस्त रहा जिसमे बड़े-बड़े सितारे को बुलाया गया था| इस आखदी सीजन में बादशाह और ड्रीम गर्ल के आय्शुमन खुराना और अनन्या पण्डे भी आई थी| बादशाह ने खूब इंटरटेंट दर्शको का जिसमे एक से बड़े एक पोफोर्मेंस दे रहे थे|

आखरी सीजन में नोमिनेट हुए कंटेस्टेंट

बिग बॉस के आखरी सीजन में दो कंटेस्टेंट को नोमिनेट किया गया जिसमे से सबसे पहले पूजा भट्ट को नोमिनेट किया उसके बाद बेबिका धुर्वे को जो की पांचवा और चौथा कंटेस्टेंट थी| पूजा भट्ट को सबसे कम वोट मिले थे जिसके वजह से वो सबसे पहले नोमिनेट हुई और उसके बाद थी बेबिका धुर्वे जो की चौथे नंबर पर थी| उस्ल्के बाद आखरी में मनीषा रानी को नोमिनेट किया गया जो की तीसरे नंबर पर थी|

बिग बॉस के घर से बहार निकलकर इल्विश ने मनाया अपने दोस्तों संग पार्टी

इल्विश ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी सेलिब्रेट किया| और खूब एन्जॉय किया| इल्विश ने वाइल्ड कार्ड के जरिये विनर बनके 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया| अभिशेख ने कहा था की वाइल्ड कार्ड के लोग विनर दिजर्ब नहीं करता उसके बाद अभिशेख की इस बात से इल्विश के फेंस को काफी बुरा लगा था और फिर इल्विश भी काफी दुखी हो गये थे| लेकिन इल्विश ने सबकी बात झुठलाकर एक अलग ही पहचान कायाम की है|

Read also:

Leave a Reply