Jailer Box Office Collection Day 1 Prediction: रजनीकांत की फिल्म जेलर आते ही सनेमा घरों के साथ बॉक्स ऑफिस में हडकंप मच गया हैं| आपको बता दे कि इस सप्ताह 1-2 नही बल्कि पूरे चार फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं| इसीलिए यह सप्ताह सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाली हैं|
रिपोर्ट के मुताबिक जेलर फिल्म का एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं| दुसरे नंबर पर सनी देओल की गदर 2, तीसरे नंबर पर चिरंजीवी की भोला शंकर और अंतिम OMG 2 की हुई हैं| आपकों बता दे कि जेलर की अब तक 9 लाख एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं|

Jailer Box Office Collection Day 1 Prediction
जेलर की एडवांस बुकिंग की बात करें तो रजनीकांत के फैंस ने 35 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन टिकट खरीद ली हैं. जबकि फिल्म के भारत में ही 9 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिससे 19.4 करोड़ की कमाई हुई है, वहीं सिनेमाघरों के बाहर लगी भीड़ को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 70 से 80 करोड़ का दुनियाभर में पहले दिन कलेक्शन कर लेगी, जबकि भारत में यह आंकड़ा 50 के पार होने की उम्मीद है|
जेलर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई देखने का इंतजार कर रहे फैंस यह भी देखने को तैयार है कि साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड जेलर तोड़ पाती है या नहीं.|
बता दें, पठान ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनिया में 106 करोड़ फिल्म ने जुटाए थे| गौरतलब है कि रजनीकांत की जेलर 225 करोड़ के बजट में बनी है, वहीं फीस की बात करें तो खबरें हैं कि केवल थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने 110 करोड़ की फीस ली है|
Read Also: